Shivpuri News: शिवपुरी में पकड़ाया रिश्वतखोर पटवारी

Rashtrabaan
Highlights
  • जमीन के फौती नामांतरण के लिए मांगे 3 हजार रूपए
  • पहले भी रिश्वत के मामले में हो चुका है गिरफ्तार

शिवपुरी, राष्ट्रबाण। प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे है। फिर भी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नही ले रहे है। कुछ इसी तरह रिश्वतखोरी का मामला शिवपुर का सामने आया है। शिवपुरी जिले में ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। बदरवास कस्बे की घुरवार रोड पर लोकायुक्त ने आज पटवारी अवधेश शर्मा को 3 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
पटवारी ने यह रिश्वत जमीन के फौती नामांतरण करने के एवज में बिजरौनी गांव के रहने वाले किसान परमाल सिंह यादव से मांगी थी। पीडि़त किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
इससे पहले भी पटवारी को लोकायुक्त पुलिस वर्ष 2021 में भी 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है। लेकिन अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है। एक बार फिर पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!