भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ आरोपों का दौर भी जोरों पर है। ऐसे में मध्यप्रदेश में एक डेड बॉडी के पास बैठे बुजुर्ग के साथ चप्पल से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनूपपुर जिले के बताए जा रहे सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर अत्याचार करने में अव्वल पार्टी होती जा रही है। कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये वीडियो देखकर अनदेखा नहीं किया जा सकता। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भाजपा का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। प्रदेश में भाजपा आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। उन्होंने प्रदेश की कई पुरानी घटनाओं का संदर्भ देते हुए आरोप लगाया कि हर बार आदिवासी पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो भाजपा का नेता होता है या उससे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो मंगलवार से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक शव के पास बैठे व्यक्ति को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोप है कि मारने वाला व्यक्ति भाजपा से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि दो बुजुर्ग मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके बाद वहां आए लोगों ने दूसरे बुजुर्ग से घटना के बारे में पूछा, लेकिन सदमे में आया बुजुर्ग कुछ बता नहीं पाया, जिसके बाद वहां खड़े एक युवक ने उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी