लखनऊ, राष्ट्रबाण। राजेश से सोनिया बने युवक की जानकारी तो आप सभी जानते हैं। लेकिन इस बार 4 महिला सिपाहियों ने अपना जेंडर चेंज करवाने की अनुमति मांगी है। यह महिला सिपाही पुरुष बनना चाहती हैं जिसके लिए बकायदा उन्होंने ने डीजी ऑफिस में आवेदन दिया है। इतना ही नहीं एक महिला सिपाही को जेंडर बदलवाने के लिए हाईकोर्ट तक पहुंच गई है। हाईकोर्ट ने महिला सिपाही के आवेदन को संवैधानिक अधिकार भी बताया है। जानकारी के अनुसार गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर और अयोध्या में तैनात महिला सिपाहियों ने पुरुष बनने की इच्छा जताई है। चारों जिलों में तैनात महिलाओं ने डीजी ऑफिस में अर्जी देकर जेंडर बदलवाने के लिए अनुमति भी मांगी है। महिलाओं की अर्जी जब उच्चाधिकारियों के पास पहुंची तो वह भी हैरान-परेशान रह गए। महिला सिपाहियों की अर्जी को देखते हुए चारों जिलों में पुलिस अधीक्षकों को डीजी ऑफिस की ओर से लेटर लिखकर उनकी काउंसलिंग कराने के लिए कहा गया है। गोरखपुर जिले की एलआईयू में तैनात एक महिला सिपाही ने बताया कि डीजी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया है। मुझे बुलाकर पूछा भी गया है कि मेरा जेंडर डिस्फोरिया है। इसका सर्टिफिकेट भी आवेदन में लगाया है। महिला सिपाही ने बताया कि अभी लखनऊ मुख्यालय से कोई फैसला नहीं आया है। महिला सिपाही ने बताया कि अगर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है वह जेंडर चेंज कराने के लिए हाईकोर्ट तक जाएंगी।
लडकियों की तरह रहना पसंद नही..
अयोध्या की रहने वाली महिला सिपाही ने बताया कि उनका स्टाइल पुरुष जैसा है। वह बाल और पहनावे को भी पुरुषों की तरह ही रखती हैं। बाइक से चलती हैं। पैंट-शर्ट पहनकर ऑफिस जाती हैं। वह बताती हैं कि जब स्कूल जाती थीं तो उन्हें लड़कियों की तरह काम करना अटपटा लगता था। स्कूल में उनकी चाल-ढाल की वजह से कई लोग उन्हें लड़का कहते थे जो उन्हें खूब अच्छा लगता था।