कोलकाता, राष्ट्रबाण। एक व्यवसायी द्वारा अपने ड्राइवर को बीएमडब्ल्यू कार न देना भारी पड़ गया। दरअसल गुस्साए ड्राइवर ने अपने ही मालिक को मौत के घाट उतार दिया। घटना कोलकाता की बताई जा रही है। मृतक की उम्र 72 वर्षीय बताई जा रही है। दरअसल हत्या की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। हत्या की वजह पुलिस द्वारा यह बताई गई है कि मालिक ने उसे दोस्तों के साथ पार्टी पर जाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार देने से इनकार कर दिया था। जिससे वह नाराज था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुँची, जहां पुलिस ने मालिक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बगीचे से बरामद किया है। घटनास्थल पर पुलिस को मृतक की कार भी नहीं मिली। मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता का बताया जा रहा है। पुलिस ने अपने मालिक की हत्या के आरोप में ड्राइवर सौरव मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 72 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बुधवार देर रात शहर के उत्तरी इलाके नागेरबाजार में उनके बगीचे के घर में पाया गया। वह अपने घर में एक पालतू जानवर के साथ अकेले रहते थे। उनकी कार और पालतू जानवर भी गायब थे। बाद में जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पालतू कुत्ता एक स्टोर रूम से पुलिस को मिला।
कुछ महीने पहले ही रखा था ड्राइवर…
पुलिस अधिकारी के अनुसार, “मालिक ने कुछ महीने पहले आरोपी को ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया था। आरोपी कार को अपने पर्सनल यूज के लिए ले जाना चाहता था ताकि वह अपने दोस्तों को पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय बीच दीघा ले जा सके। हालांकि, मालिक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।”