बेकाबू कार का कहर, 6 लोगों को कुचला, 4 वाहनों को मारी टक्कर 2 की हालत नाजूक

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। दिल्ली में रविवार शाम एक कार का कहर लोगों पर बरपा जिसमें 6 लोग इसकी चपेट में आ गए। वहीं इस हादसे में 2 लोग गम्भीर घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल यह घटना राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की बताई जा रही है। कार की चपेट में ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक और साइकिल सवार भी आ गए। उधर दुर्घटना के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे आरोपी कार चालक को लोगों ने धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के वक्त आरोपी कार चालक नशे में था। हालांकि, उसका मेडिकल कराने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। यह हादसा रविवार शाम को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी के एक्स ब्लॉक में हुआ। रविवार शाम पुलिस को मंगोलपुरी थाने के पास ही एक बेलगाम कार से दुर्घटना होने की कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक कार ने चार वाहनों को टक्कर मारी है, जबकि कार का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चश्मदीद गुड्डू ने बताया कि ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे सवारियों को उतार रहा था, जबकि उसके पीछे एक ऑटो खड़ा था। उसके पास से एक बाइक सवार और एक साइकिल पर सवार आ रहा था, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार आई जिसने सभी को टक्कर मार दी। हादसे में घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और रविवार को ऑटो रिपेयरिंग का काम करवाकर आए थे। ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर वह उसमें ही बैठा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उसका ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसके सिर में चोट आई है। वहीं, लेखराज साइकिल पर जा रहा था, तभी हादसा हो गया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!