मथुरा, राष्ट्रबाण। मंगलवार को मथुरा में एक ट्रेन हादसा हो गया। दरअसल संयुक्त जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ट्रेन चलाते समय ड्राईवर अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रहा था। जांच रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वह हल्के नशे की हालत में भी था। हालांकि जांच रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ड्राईवर की गलती के कारण ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ी थी। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में आई जानकारी के अनुसार ‘क्रू वायस एंड वीडियो रिकार्डिंग सिस्टम’ से गलती का खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि ट्रेन पहुंचने के बाद सभी यात्री उतर गए। इसके बाद ट्रेनकर्मी सचिन अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखते हुए ट्रेन के डीटीसी कैब (इंजन) में पहुंचा। उसने लापरवाही से इंजन के थ्रोटल पर अपना बैग रख दिया और अपने मोबाइल फोन पर कुछ देखने में लग गया। बैग के दबाव के चलते थ्रोटल आगे हो गया और ट्रेन आगे बढ़ते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने (ट्रेन ने) प्लेटफार्म के आखिरी छोर तो तोड़ दिया तथा कोच का आधा हिस्सा प्लेटफार्म नंबर दो के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया, फलस्वरूप ओएचई (ओवरहेड तार) भी प्रभावित हुआ। रिपोर्ट में यह भी गया है कि सचिन पर किये गये ब्रेथलाइजर टेस्ट से पता चला कि वह हल्का नशे की हालत में है।