Ujjain News: उज्जैन में बच्ची से रेप करने वाले आरोपी के घर चलेगा मामा का बुलडोजर, एक्शन में प्रशासन

Rashtrabaan

उज्जैन, राष्ट्रबाण। उज्जैन में मासूम के साथ हैवानियत करने वाले ऑटो ड्राइवर के खिलाफ अब प्रशासन भी सख्त हो गया है। दरअसल आज उज्जैन प्रशासन द्वारा आरोपी के घर का अतिक्रमण का हिस्सा जमींदोज करने प्रशासन ने कमर कस ली है। दरअसल प्रशासन की टीम आज आरोपी के अवैध कब्जे वाली झुग्गी पर बुलडोजर चलाएगी। आरोपी के परिवार ने झुग्गी पर्यटन विभाग के होटल के बाहर सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया हुआ है। मकान के अंदर मंदिर और मजार भी बनी हुई है। मकान के पास में अभी कुछ समय पहले एक मंदिर और बनाया गया है। आरोपी के परिवार का यह मकान तीन सेट का बना हुआ है और 20 सालों से इस पर कब्जा किया हुआ है। जानकारी अनुसार आरोपी का भाई भी शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था जिसकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है और आरोपी खुद भी बदमाश है। जिस पर उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र और नानाखेड़ा क्षेत्र में मामले दर्ज हैं।

ज्यूडिशल कस्टडी में है आरोपी भरत..

आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने जुडिशल कस्टडी में लिया हुआ है। जहां इंदौर में उसका इलाज चल रहा है आरोपी को यह चोट पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश में हुई थी। उज्जैन की जिला न्यायालय ने उसे ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा है। उसके बाद पुलिस उसे पुनः पेश कर रिमांड मांगेगी। उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने को कहा है और एक माह के अंदर ही आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के भौतिक वैज्ञानिक साक्ष्य खून से सनी पैंट आरोपी के घटनास्थल पर मिले साक्ष्य ओर ऑटो अहम सबूत होंगे।

error: Content is protected !!