फिर पीएम मोदी पर बरसे संजय सिंह, पेशी पर ले जाते वक्त मीडिया से कहा, में उनकी यातनाओं का पैमाना देखना चाहता हूं

Rashtrabaan

    नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं। दरअसल उन पर शराब घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं मंगलवार को जब उन्हें पेशी पर ले जाया जा रहा था उस वक्त वह एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर बरसे हैं। जबकि कोर्ट ने राज्यसभा सांसद से कहा कि वह पेशी के दौरान मीडिया को इंटरव्यू ना दें। इससे सुरक्षा को लेकर समस्याएं पैदा होती है। कोर्ट ने मीडिया से भी कहा कि सांसद से सवाल ना पूछे जाएं। इससे पहले कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की और कहा कि वह उनकी यातनाओं का पैमाना देखाना चाहते हैं। संजय सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं। मैं उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वह यातना दें जितना दे सकते हैं। जितने बेईमान हैं देश के लाखों करोड़ लूटने वाले सब मोदी के साथ हैं, जो ईमानदार हैं, जो उनके खिलाफ हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

    error: Content is protected !!