Datiya News: मेरे पास पैसे नही हैं, हमेशा एक रोना रोते हैं कमलनाथ, सीएम शिवराज सिंह ने भरी हुंकार

Rashtrabaan

    दतिया, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा उम्मीदवार की सूची जारी करने के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एक ओर जहां छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। चुनावी तैयारियों के बीच राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने कमलनाथ को सीधे निशाने पर लिया। एक रैली में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘जब मैं सीएम बना तब बुलेट, किडनैपिंग और नरसंहार यहां होते थे। डकैत लोगों को पीटा करते थे। सीएम बनने के बाद मैं ग्वालियर आया और मैंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मैंने कहा कि एमपी में या तो मैं या फिर डकैत रहेंगे। कांग्रेस की सरकार जहां कही भी आती है वहां बर्बादी लाती है। कमलनाथ छिंदवाड़ा को पीछे ले गए लेकिन हम इसे वापस लाए। जब वो सीएम थे तब वो सिर्फ इस बात रोना रोते थे कि हमारे पास पैसे नहीं हैं।’ इससे पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विशेष विमान से दतिया पहुंचे। यहां आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने शक्तिपीठ देवी पीतांबरा माई के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम ने यहां विशेष पूजा-अर्चना की और नवरात्र के पहले दिन मां का आशीर्वाद लिया। उनके साथ एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।

    error: Content is protected !!