Jabalpur News: दशहरा देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, तीन युवकों पर चाकू से हमला, कारपेंटर की मौत

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। पूरे प्रदेश में मंगलवार को दशहरा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन इस पर्व के बीच कई विबाद भी सामने आए हैं। इस प्रकार दशहरा चल समारोह देखने के लिए निकले कारपेंटर पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। यह मारपीट मेडिकल दशहरा चल समारोह में धक्का लगने के विवाद पर हुई थी। आरोपितों ने कारपेंटर के दो अन्य साथियाें से भी मारपीट कर चाकू से वार कर दिया। हमले में अधिक खून बह जाने के कारण कारपेंटर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में गढ़ा पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर बुधवार देर रात दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के मधेपुर स्थित विष्णुपुर में रहने वाला बिट्टू कुमार (20) कारपेंटर था। वह तिलवारा के शास्त्री नगर स्थित अनमोल टावर में रह रहा था। वह सगड़ा में निर्माणाधीन होटल में कारपेंटर का काम करता थ। बुधवार रात मेडिकल का दशहरा चल समारोह था। जिसमें शामिल होने वह साथी मुकेश शर्मा और कुंदन शर्मा के साथ रात लगभग पौने 11 बजे घर से निकला। मंगलवार को बिट्टू, मुकेश और कुंदन मेडिकल कालेज अस्पताल के पास स्थित आइसीएमआर के पास खड़े थे। धक्का लगने की बात पर उनका बबलू साहू और गुल्लू यादव से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बबलू और गुल्लू ने तीनों युवकों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने बिट्टू के सीने में चाकू घोंप दिया। आरोपितों ने चाकू निकाला और दूसरा वार जान बचाकर भाग रहे मुकेश के पीठ पर चाकू से वार किया।

error: Content is protected !!