Chhindwara News: नामांकन दाखिल करने से पहले कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज..पीएम मोदी के आमंत्रण पर दिया जवाब

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर तंज कसे हैं। दरअसल गुरुवार को कमलनाथ द्वारा नामंकन दाखिल करने से पहले मीडिया से चर्चा अपने निज निवास शिकारपुर में कमलनाथ ने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास है। प्रदेश का हर वर्ग महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और घपलों से परेशान है। मध्य प्रदेश में सीट जीतने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो घोषणा करूँ। उन्होंने सीट बदलने के सवाल पर कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए सीटों में बदलाव किया गया है।

जहां भाजपा को फायदा होगा वहां कैसे हम उन्हें सीट दे देते…

इंडी गठबंधन के प्रश्न के प्रत्युत्तर में कमल नाथ ने कहा कि कौनसी सीटों की बात थी यह पूछा गया , जहां भाजपा को फायदा होगा वहां कैसे हम उन्हें सीट दे देते। राम मंदिर के उद्घाटन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मंदिर भाजपा का नहीं पूरे देश का है। राजस्थान में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के घर ईडी की रेड पर कमलनाथ ने कहा कि ये चाहे जो करे, मतदाता सबकुछ देख रहे हैं।

error: Content is protected !!