छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने एक अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने पिछले 43 सालों के हिसाब मांगते हुए कमलनाथ से आज पहला सवाल किया है। इसी प्रकार वह 43 सवाल रोजाना कमलनाथ से करने जा रहे हैं। दरअसल आज विवेक बंटी साहू ने फवारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास जाकर अनूठे ढंग से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उद्योग स्थापित न किए जाने को लेकर बड़ा सवाल किया । पहले बंटी साहू गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचे जहां प्रतिमा के सामने बैठकर उन्होंने ध्यान किया वहीं उसके बाद अपने हाथ में एक पोस्टर लेकर कमलनाथ से सवाल किया कि 43 सालों में उन्होंने छिंदवाड़ा में कोई उद्योग स्थापित क्यों नहीं कराया , जबकि वे कांग्रेस सरकार के दौरान केंद्र में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री रह चुके। कमलनाथ से अनूठी ढंग से सवाल करने के लिए बंटी साहू ने गांधी प्रतिमा के सामने अपने हाथ में पोस्टर लेकर खड़े भी रहे। जिन्हें देखकर कई लोग उनके पास पहुचे तथा चर्चा भी की। आपको बता दे की एक दिन पहले ही छिंदवाड़ा विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना पर्चा दाखिल किया है दूसरे दिन विवेक बंटी साहू सुबह-सुबह फवारा चौक पहुंच गए और उन्होंने अनूठे अंदाज में कमलनाथ से सवाल पूछने से पहले महात्मा गांधी को नमन वंदन किया।
Chhindwara News: भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू का कमलनाथ से पहला सवाल…43 साल से छिंदवाड़ा में उद्योग धंधे स्थापित क्यों नही किए

Highlights
- पहले सवाल का पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा के सामने हुए खड़े, 43 दिनों तक पूछेंगे सवाल