इंदौर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव से पहले कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जिसमे कई पार्टियों को नुक़सान पहुँच रहा है। इसी बीच कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की अब मुश्किलें बढ़ सकती है, दरअसल जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी उर्फ कुलभूषण को गुरुवार देर शाम क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कुलभूषण पांच साल पुराने एक प्रकरण में फरार चल रहे थे । और उन्हें क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई का जेल जाना आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके लिए काफी दिक्कतें भी पैदा कर सकता है।
हत्या के प्रयास में चल रहे थे फरार..
इंदौर जिले की राउ विधानसभा सीट से उम्मीदवार जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी पर 2017 में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे। उ्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे मामले में जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी उनका दोस्त सचिन अशोक और जितेंद्र को गुरुवार श्याम राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। लंबे समय से फरार होने के कारण नाना पटवारी पर यह प्रकरण लंबित था।
घर मे घुसकर दी थी गोली मारने की धमकी…
दिसंबर 2018 में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के भाई नाना उर्फ कुलभूषण पर बिजलपुर निवासी अंकित की शिकायत पर एक प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें फरियादी अंकित ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि नाना पटवारी उनके घर में घुस गए और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। वहीं फरियादी की मां और बहन से छेड़छाड़ भी की गई। पूरे मामले में लंबी जांच के बाद यह प्रकरण समाप्त हुआ था।