दिल्ली में पलूशन से जनता हलकान , ऑड-ईवन का भी हो गया ऐलान

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। दिल्ली में लगातार फैल रहे पलूशन से जनता हलाकान है। इस बीच केजरीवाल ने एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया है। 13 से 20 नवंबर तक राजधानी की सड़कों पर वाहनों के लिए यह नियम लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर हुई हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला किया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद यह जानकारी दी। गोपाल राय ने दिवाली के दौरान प्रदूषण में कमी के लिए यूपी और बीजेपी सरकारों से भी पटाखों पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘ दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बावजूद पिछली बार हमने देखा कि कई जगह पटाखे छोड़े गए। इसके लिए पुलिस को निर्देश दिया गया कि टीमों को सतर्क किया जाए। दिवाली आ रही है। वर्ल्ड कप का मैच है, उसके बाद छठ पूजा है। अगले समय में पटाखों को लेकर यूपी और हरियाणा की बीजेपी सरकारों से अनुरोध है कि वहां भी प्रतिबंध लगाया जाए ताकि प्रदूषण की स्थिति को और खतरनाक स्थिति में जाने से रोका जा सके।’

- Advertisement -

एक ओर बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला…

- Advertisement -

गोपाल राय ने कहा, ‘दिल्ली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसको देखते हुए दिवाली के अगले दिन 13-20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 तक चलेगा। एक सप्ताह तक प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करके आगे का फैसला किया जाएगा। ऑड ईवन पहले भी लागू हुआ है। ऑड वाले दिन उन गाड़ियों को चलने की अनुमति होगी जिनके नंबर के अंत में 1, 3, 5, 7 और 9 आता है। इसी तरह ईवन डे पर 0, 2,4,6,8 नंबर वाले वाहनों को चलने की छूट होगी।’

error: Content is protected !!