नाबालिग ने पहले 60 बार किया चाकू से बार, फिर लाश के पास खड़े होकर नाचने लगा, उम्र में बच्चा पर क्रूरता में राक्षस

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। राजधानी में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जिसने भी देखा उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में 17 साल के एक लड़के की हत्या और महज 16 साल के कातिल की क्रूरता ने सबको खौफजदा कर दिया है। घटना मंगलवार रात की है यहां शराब के नशे में चूर नाबालिग लड़के ने 350 रुपए लूटने के लिए उम्र में अपने से बड़े लड़के का कत्ल कर डाला। उसने 60 से अधिक बार चाकू से गोदा और बीच-बीच में लाश के पास खड़े होकर नाचता रहा। कई लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देखा लेकिन कोई भी रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। किसी ने कोशिश भी की तो उसने चाकू लेकर दौड़ा दिया। बुधवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें वह क्रूरता की हदें पार करता दिख रहा है। हाथ में खून से सना चाकू लेकर वह लाश को खींचकर गली में लाता दिख रहा है। मर जाने के बाद भी वह कभी गला रेतता है तो कभी नाचता-उछलता है। चिल्लाते हुए अपनी करतूत का बखान करता है। उसके इस रूप ने आसपास के सभी लोगों को खौफजदा कर दिया था। नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है। कुछ लोगों ने अपनी पहचान गुप्त रखने की अपील करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी। 25 साल के एक निवासी ने कहा, ‘उसके हाथ खून से सने हुए थे। वह सिगरेट पी रहा था और चाकू लहरा रहा था। वह यहां वहां घूमते हुए नाच रहा था और बीच-बीच में चिल्लाता था- मैंने मार डाला। उसने बहुत शराब पी रखी थी।’ दरअसल यह घटना जहां हुई है वहां ‘अपराध की वजह से कई लोगों ने यह जगह छोड़ दी है। यहां कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अधिक पट्रोलिंग करते हैं। इस केस में कंट्रोल रूम को फोन नहीं किया गया था, क्योंकि अपराध के तुरंत बाद पास में ही पट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया था।’

error: Content is protected !!