Bhopal News: सीएम शिवराज के मैसेज “सभी को राम राम” के आखिर क्या हैं मायने? विधायक दल की बैठक से पहले बड़ा सस्पेंस

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। तीन दिसंबर को आए नतीजों के बाद सीएम कौन बनेगा का सवाल आज तक साफ नही हुआ। ऐसे में कई प्रकार के कयासों का दौर जारी है। वहीं भारती जनता पार्टी ने बगैर सीएम के मध्यप्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की है। ऐसे में अब सभी के मन मे सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सीएम किसे बनाया जाएगा। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक मैसेज ने चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। सीएम शिवराज के उस एक पोस्ट के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने X पर एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में वो हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में ‘मामा’ ने लिखा है कि ‘सभी को राम-राम…’

- Advertisement -

आखिर क्या है मैसेज के मायने…

- Advertisement -

दरअसल, ‘राम-राम’ का प्रयोग अभिवादन और विदाई दोनों के लिए किया जाता है। यानी जब कोई किसी के घर जाता है तब ‘राम-राम’ कहता है और घर से विदाई लेता है तब भी ‘राम-राम’ ही कहता है। ऐसे में इस तस्वीर को लेकर लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। किसी का कहना है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान को ही सीएम बनाया जाएगा, इसलिए वो सभी को ‘राम-राम’ कह रहे हैं। वहीं एक वर्ग का कहना है कि सीएम शिवराज को अब इस पद से हटाया जाएगा, इसलिए वो ‘राम-राम’ कह रहे हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!