छतरपुर, राष्ट्रबाण। बेबाक और अपनी कथा से करोडों लोगों के दिल मे जगह बनाने वाले मशहूर कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देकर 10 लाख डिमांड करने वाले आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी। आरोपी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है।
मेल पर धमकी देते हुए आरोपी ने बाबा से दस लाख रुपए की डिमांड की थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि देश-विदेश में अपनी कथा के लिए कई बार विवादों में बाबा बागेश्वर कई बार विवादों में आ जाते हैं। कभी महिलाओं को लेकर की गई उनकी टिप्पणी तो कभी जाति को लेकर की गई उनकी टिप्पणी से विवाद खड़ा होता रहता है। पिछले कई महीनों से देशभर में चर्चा में रहे बागेश्वर धाम को धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने उनसे लाखों रुपए की डिमांड की थी। इसपर पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए बाबा को मेल कर धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उसकी जांच की जा रही है। दरअसल बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश को लेकर दी गई धमकी की शिकायत पुलिस में की गई थी। पुलिस की साइबर शाखा ने इसपर ऐक्शन लेते हुए पता लगा लिया कि आखिर बाबा को धमकी किसने दी थी। पता लगाने के बाद पुलिस तुरंत ऐक्शन में आई और बिहार के नलंदा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।