Chhindwara News: मांस की दुकानों को लेकर जारी आदेश पर कमलनाथ का भाजपा सरकार पर निशाना कहा; यह समाज में विवाद कराना चाहते है

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि इन दिनों कमलनाथ अपने प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। ऐसे में उन्होंने वर्तमान सरकार के द्वारा लाउडस्पीकर और खुले में मांस मटन बेचने को लेकर जारी किए गए फरमान पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसी भी तरीके से समाज में विवाद करना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा लाउडस्पीकर उतारने और मांस मदिरा की दुकानें खुले में लगाने को लेकर जारी किए गए फरमान पर बयान दिया है। उन्होंने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह विवाद के लिए नया बहाना ढूंढ रहे हैं, कुछ भी करें समाज में विवाद नहीं होना चाहिए, ये हमारा लक्ष्य है, ये हमारी संस्कृति है, जोड़ के रहने की है और प्यार मोहब्बत की है विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोकसभा में हुई घटना को लेकर कहा कि है बहुत बड़ी कमी है लोग इस तरह से संसद के बीच में कूद कर चले गए यहां कोई भी अनहोनी हो सकती थी। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर है अभी लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आभार सभा करते हुए मतदाताओं को कांग्रेस को समर्थन देने का आभार मान रहे हैं वही आज उन्होंने शिकारपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नई सरकार पर निशाना साधते हुए नए फरमान को लेकर बड़ा बयान दिया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!