ग्वालियर, राष्ट्रबाण। मनचाहा प्यार पाने के चक्कर मे एक छात्रा के साथ आरोपी तांत्रिक ने 50 से 60 हजार की ठगी कर डाली। दरअसल यह रोचक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है। यहां पर एकतरफा प्यार में पागल छात्रा तांत्रिक के जाल में बुरी तरह फंस गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। हुआ यूं कि एकतरफा प्यार में पागल एक छात्रा ने तांत्रिक से संपर्क किया। आरोपी तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र का जाल फेंकते हुए काली शक्तियों के साथ आत्माओं को वश में करने का भरोसा दिया। छात्रा का आरोप है कि तांत्रिक ने उससे तंत्र-मंत्र के नाम पर कभी 40 तो कभी 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। यही नहीं, एकतरफा प्यार में पागल छात्रा आरोपी तांत्रिक को रुपये देती रही। इस बात का तांत्रिक ने जमकर फायदा उठाया। तांत्रिक कई बार प्यार में आ रही बाधाओं को दूर करने के नाम पर उससे कई बार रुपये लिए। आरोप है कि मनचाहा प्यार पाने के लिए तंत्र-मंत्र विद्या के नाम पर ऊंट की बलि कहकर तांत्रिक ने रुपये ऐंठ लिए। छात्रा की इस बात का जब परिजनों का पता चला तो वह आग-बबूला हो गए। तांत्रिक की दुकान पर पहुंचकर परिजनों ने आरोपी तांत्रिक को घेर लिया। यही नहीं, परिजनों ने आरोपी तांत्रिक की सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
मनचाहा प्यार दिलाने के चक्कर मे तांत्रिक ने छात्रा को लगाया चुना, बलि देने की बात कही, पुलिस ने दर्ज किया मामला
