छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना अंतर्गत एक मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। दरअसल इस घटना में उसके रिश्तेदार द्वारा कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली 8 वर्षीय मासूम का रेप कर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर उसे गांव के ही शमसान में दफना दिया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने महज 12 घँटे में इस मामले का खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर में कोई काम नहीं करता था। इसलिए परिजनों ने उसे काम के लिए बाहर भेज दिया। वह अपने कुछ साथियों के साथ तमिलनाडु में मजदूरी करता था। कुछ दिनों पूर्व वह मजदूरी छोड़कर वापस घर आ गया। परिजन आरोपी से कहने लगे कि कुछ काम क्यों नहीं करता? इसलिए वह बुआ के घर आ गया। इसी दौरान अकेली पाकर उसने नाबालिग के साथ इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, ओरापी सोनू पिता दिनेश पंद्राम उम्र 18 साल जुन्नारदेव के धानाखेड़ा का रहने वाला है। वह दो दिन पूर्व अपनी बुआ के यहां आया हुआ था। मंगलवार के दिन उसकी बुआ गन्ना काटने खेत में गई हुई थी। घर में नाबालिग अकेली थी। आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसे कुल्हाड़ी मार दी। जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उसने उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने इस घटना से बचने के लिए शव को घर के समीप लकड़ियों के ढेर में ले जाकर छुपा दिया। जब शाम को नाबालिग के परिजन घर पहुंचे तो नाबालिग घर पर नहीं मिली। पड़ोसियों और रिश्तेदारों में भी पूछताछ की। इसके बाद भी कोई पता नहीं चला। परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। जब पुलिस जांच करने घर पहुंची। एसडीओपी के.के.अवस्थी ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करना कबूल लिया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार शव को बरामद कर लिया है। इसके पहले आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा इस दौरान आरोपी ने बताया कि मुझे नहीं पता कहां गई। इधर उधर छुपते छुपाते रहा और अपने आप को बचाते रहा। रात को मौका पाकर आरोपी ने शव को ले जाकर शमशान घाट में दफना दिया। जब पुलिस ने इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना कबूल कर लिया।