नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। सरकारी नोकरी के नाम पर लगातार हो रही ठगी के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई है। इसी के चलते शुक्रवार को दिल्ली समेत शहर के 7 ठिकानों पर सीबीआई में छापेमारी की है। दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी वीजा एजेंटों के खिलाफ ऐक्शन ले रही है। कुछ दिन पहले नौकरी के नाम पर रूस पहुंचे हैदराबाद के युवक की मौत की खबर सामने आई थी। पता लगा था कि एजेंटों ने उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती करवा दिया और यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में उसकी मौत हो गई। अब तक दो भारतीय मारे जा चुके हैं। केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई में 13 स्थानों पर तलाशी ली और कथित तस्करों द्वारा विदेश भेजे गए पीड़ितों के कम से कम 35 मामलों की पहचान की है। सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि “ये तस्कर एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहे हैं और यूट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया चैनलों और अपने स्थानीय एजेंटों के माध्यम से भारतीयों को रूस में तगड़ी सैलरी का लालच दे रहे हैं। इसके बाद, तस्करी किए गए भारतीय युवकों को रूस में जबरन या धोखे से सेना में भर्ती कर लिया जाता है और फिर लड़ने के लिए यूक्रेन भेज दिया जाता है। जिससे उनका जीवन गंभीर खतरे में पड़ गया है। यह पता चला है कि कुछ पीड़ित युद्ध क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।” उन्होंने भारतीय सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थी।
अब दो भारतीयों ने गवाई जान…
नौकरी के लालच में रूस की सेना में भर्ती हुए दो भारतीयों की मौत भी हो गई है। हाल ही में हैदराबाद के एक युवक की रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ते हुए मौत की खबर मिली थी। पता लगा था कि नौकरी के लालच में वह रूस गया था लेकिन, उसे सेना में डाल दिया गया। पिछले एक महीने में इस तरह की दो दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आई हैं।