सीहोर, राष्ट्रबाण। अतंर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सीहोर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। दरअसल सीहोर जिले के चितावलिया हेमा स्थित अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की 7 से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देशभर से 3 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं। यह श्रद्धालु अपने परिवार के साथ लखनऊ से दो दिन पहले रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने आए थे। जिसमें 75 साल के बुजुर्ग रामगोपाल वर्मा पिता रामसिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वही एक डिप्टी रेंजर की तबीयत भी बिगड़ गई जिन्हे जिला अस्पताल में लाया गया है। बताया गया है कि वन विभाग के डिप्टी रेंजर चतुर नारायण राय की ड्यूटी कुबेरेश्वर धाम में लगी है, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक की बहन सुशीला देवी ने बताया, ‘भाई रामगोपाल समेत हम 6 लोग सोमवार शाम को सीहोर आए थे। सभी पंडाल में ही रुके हुए थे। गुरुवार दोपहर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे भाई रामगोपाल बाथरूम जाने का कहकर निकले। लौटते समय ज्यादा गर्मी होने से गश खाकर गिर गए।’ उन्होंने बताया कि रामगोपाल रेलवे विभाग से रिटायर थे। उनको हार्ट की समस्या थी।
डॉक्टर नर्स भी उपलब्ध..
वही दूसरी ओर कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे डिप्टी रेंजर चतुर नारायण राय को तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बॉडी पेन और घबराहट की शिकायत थी। हालांकि, उनकी हालत में सुधार है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के लिए यहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हैं। 10 बिस्तरों का आईसीयू युक्त अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है। हेल्थ कैंप भी लगाए गए हैं। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने 7 दिन के लिए पूरा ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया है।