42 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार घोषित, ममता ने गठबंधन के लिए नही छोड़ी गुंजाइश

Rashtrabaan

कोलकाता, राष्ट्रबाण। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अपनी 42 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जारी की गई सूची में देखने वाली बात यह सामने आई कि ममता बनर्जी ने गठबंधन के नमो पर किसी भी प्रकार की गुंजाइश नही छोड़ी है। सीएम ममता के भतीजे और अभिषेक बनर्जी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। टीएमसी की लिस्ट में महुआ मोइत्रा और पूर्व क्रिकेटर के यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है। यूसुफ पठान को बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। इससे पहले कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कहाकि देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा… बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा। इसके अलावा उन्होंने असम और मेघालय में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है।

- Advertisement -

दिग्गज नेताओं का कटा नाम..

- Advertisement -

टीएमसी की लिस्ट में महुआ मोइत्रा का नाम तो शामिल है, लेकिन नुसरत जहां का नाम काट दिया गया है। इसके अलावा मिमी चक्रवर्ती का नाम भी लिस्ट गायब है। टीएमसी को कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से टिकट दिया गया है। अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर से टिकट दिया गया है।

error: Content is protected !!