दमोह, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। ऐसे में शिक्षकों को बड़ी ही रोचक बातें सामने आ रही हैं। दमोह के एक्सीलेंस स्कूल में चल रहे 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को कॉपियों में तरह-तरह के कमेंट्स तो मिलते रहते हैं, लेकिन हाल ही में कक्षा 10 वीं के एक छात्र की कॉपी के अंदर 100 रुपए का नोट मिला। साथ ही संबंधित छात्र द्वारा एक कमेंट्स भी लिखा मिला, जिसमें कहा गया कि सर कृपया मुझे पास कर देना। जब शिक्षक ने रुपये देखा तो इसकी जानकारी अपने मुख्य वेल्युअर को दी। उत्तर पुस्तिका में पैसे मिलने का पहला मामला सामने आने के बाद परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षक हंसने लगे। बाद में नोडल अधिकारी को जानकारी दी। पहले तो नोट को मंडल भेजने की लंबी प्रक्रिया के चलते पुनः उसी कॉपी में रख दिया गया। मूल्यांकन प्रभारी व प्राचार्य एसएल अहिरवार व शिक्षक मनीष नेमा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में तरह-तरह की कमेंट्स मिलते रहते हैं, लेकिन नोट मिलने का मामला पहली बार सामने आया है। हाल ही में एक परीक्षार्थी की कॉपी के सभी पन्नों पर ओम नमः शिवाय लिखा हुआ था। तो एक छात्र की कॉपी पूरी तरह से खाली थी। उसमें एक भी अक्षर नहीं लिखा था। एक परीक्षार्थी की कापी में रोमन अंकों की जानकारी लिखी हुई थी। इसके अलावा कई परीक्षार्थियों द्वारा तो तरह-तरह की मिन्नतें भरे कमेंट लिखे मिलते रहते हैं। लेकिन शिक्षक उन पर कोई ध्यान नहीं देते। कोई रोचक मामला सामने आने पर उसे अपने कक्ष में मौजूद शिक्षकों के बीच चर्चा कर लेते हैं।
Damoh News: बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों को मिल रहे 100 के नोट, उत्तरपुस्तिका में लिखा ओम नमः शिवाय
