MP News : महिला सरपंच की अनोखी पहल; पंचायत भवन में क्लास लगाकर स्वयं दे रही ग्राम के छात्र छात्राओं को निःशुल्क अंग्रेजी की कोचिंग

Rashtrabaan
अनोखी पहल : छात्रों को पढ़ाती हुई सरपंच श्रीमती मीना पुरुषोत्तम बिसेन।

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के लामता चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चरेगांव की सरपंच श्रीमती मीना पुरुषोत्तम बिसेन अपने गांव सहित आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अंग्रेजी की कोचिंग पढ़ा रही है, प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 12:00 तक पंचायत भवन में अंग्रेजी की कोचिंग क्लास लगाकर अपनी पंचायत में रहने वाले छात्र छात्राओं को इंग्लिश पढ़ा कर उन्हें परिपक्व कर गांव के बच्चों को शहर में अंग्रेजी को लेकर होने वाली समस्या से निजाद दिलाने का कार्य कर रही है। महिला सरपंच की यह अनोखी पहल एक मिसाल के तौर पर देखी जा रही है।

- Advertisement -
ग्राम पंचायत में कोचिंग लगते छात्र।

आपको बता दें कि सरपंच श्रीमती मीना पुरुषोत्तम बिसेन सरपंच बनने के पूर्व बालाघाट के टैगोर मंटेश्वरी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर रहकर अध्यनरत छात्र छात्राओं को इंग्लिश पढ़ाया करती थी, परन्तु उन्होंने अपने गांव के बारे में सोचा और अपने पद से इस्तीफा देकर ग्राम के विकास एवं ग्राम के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का संकल्प लिया। श्रीमती मीना बिसेन ने पंचायत चुनाव लड़ा और वो जीतकर सरपंच बन गई, चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में निःशुल्क शिक्षा देने का जिक्र किया था, जिसे वे अपने कथन अनुसार ग्राम एवं आसपास के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही हैं। कहते हैं कि जब एक महिला शिक्षित होती है तो वो पूरे परिवार को शिक्षित कर देती है, यह कहावत श्रीमती मीना बिसेन पर पूरी तरह खरी उतरती नजर आ रही है, ग्राम पंचायत की प्रथम गणमान्य नागरिक होने का दायित्व श्रीमती मीना पुरषोत्तम बिसेन अच्छी तरह निभा रही है। जिसे ग्राम के लोग महिला सरपंच के इस कार्य को एक मिसाल के तौर पर देख रहे हैं।

error: Content is protected !!