छिन्दवाड़ा : सौंसर के कपास कारोबारी के घर लाखों की डकैती, चड्डी बनियान गैंग ने दिया वारदात को अंजाम

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा/सौसर, राष्ट्रबाण। पांढुर्णा जिले के सौसर में एक बड़ी वारदात दरमियानी रात सामने आई है एक कपास कारोबारी के मकान में दरम्यानी रात लगभग 3:30 बजे चड्डी बनियान गैंग ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। इस गैंग के 6- 7 डकैतों ने घर में घुसकर पहले कारोबारी दंपति को बंधक बनाया और उसके बाद लाखों के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि देर रात ही दंपति ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और सुबह 4:30 से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात रात लगभग 3:30 बजे से 4:00 बजे के बीच में घटित हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सौसर के सिविल लाइन एरिया में रहने वाले कपास कारोबारी राजेंद्र सावल के मकान में रात लगभग 3:00 बजे 6- 7 से ज्यादा आरोपी घुसे और उन्होंने दंपति को पहले डरा धमका कर बंधक बनाया। उसके बाद उनके मकान में रखें लगभग 22 तोले सोने के जेवरात और लाखों के चांदी के जेवरात सहित लगभग 2 से ढाई लाख रुपए नगद घर से निकाल लिए। आरोपी दंपति को धमका कर वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना रात में ही दंपति ने पुलिस को दी थी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।

- Advertisement -

ग्रिल काटकर पीछे से घर में घुसे डकैत

सौसर की सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले जिनिंग कारोबारी राजेंद्र सावल जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां उनके मकान के पीछे लगभग सुनसान इलाका है। इसी बात का फायदा उठाकर डकैत मकान के पीछे से ग्रिल काटकर घर में घुसे । और उनके पास डंडे और रॉड व पिस्टल जैसे हथियार मौजूद थे।

- Advertisement -

महिला ने कहा जो चाहिए ले जाओ…

इस डकैती में एक ऐसी बात सामने आई है जिससे सभी लोग हैरान हैं। दरअसल जब डकैतों ने राजेन्द्र सवाल को बंधक बनाया तो उनकी पत्नी ने डकैतों से कहा कि आपको जो भी लेना है घर से ले लो पूरा घर खुला है। लेकिन मारपीट नही करना। ऐसे में डकैतों ने पूरे घर से कीमती सामान समेटकर निकल रहे थे। जिसके बाद महिला ने उन डकैतों का धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने किस भी प्रकार की मारपीट नही की। आपको बता दें कि पांढुर्ना में पहले भी ऐसी वारदात घटित हो चुकी है। जिसमें डकैतों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी । इस बात के खौफ के कारण दंपति ने ज्यादा विरोध नहीं जताया और आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती को अंजाम दे दिया। रात 4:00 कारोबारी ने पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना की सूचना दी और लगभग 4:30 बजे एडिशनल एसपी नीरज सोनी सहित टी आई और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे तभी से मामले की तफ्तीश चल रही है।

- Advertisement -

मकान में चौकीदार न सीसीटीवी

पीड़ित कारोबारी का मकान लगभग 7000 वर्ग फुट भूमि पर बना हुआ है। इतने बड़े मकान की सुरक्षा के लिए मकान में कोई चौकीदार नहीं रखा गया । इसके अलावा मकान और परिसर में कहीं पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए। बड़े कारोबारी होने के बाद भी सुरक्षा की तरफ किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया है।जबकि मकान में केवल दंपति मौजूद थे। हालांकि पुलिस अब क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है । यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी के पड़ोसी की मोटरसाइकिल भी चुरा कर ले गए हैं। संभावना है कि इसी मोटरसाइकिल के जरिए आरोपियों का सुराग पुलिस को लग जाए।

- Advertisement -

रास्ते से 2 मोटर साइकिल चोरी करके भागे डकैत…

कपास कारोबारी के घर डकैती की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम देने के बाद चड्डी बनियान गिरोह ने रास्ते से 2 मोटरसाइकिल भी चुराकर भगाने में सफलता हासिल की है। दरअसल इन डकैतों ने जितनी आसानी से डकैती को अंजाम दिया है ठीक उसी तरह मोटरसाइकिल भी चोरी की है। बताया जा रहा है कि इन डकैतों ने 3 मोटरसाइकिल चोरी की थी लेकिन एक मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म हो गया था। जिसके बाद राजेन्द्र सवाल के घर जाकर इन डकैतों ने स्टील का बर्तन लिया और फिर पेट्रोल निकालेनले के बाद पेट्रोल डालकर मौके से फरार हो गए। इस डकैती के दौरान यह तो साफ है कि रात्रि गस्त में घूमने वाली पुलिस दूर-दूर तक नही थी। जिसके कारण बड़ी ही आसानी से इन डकैतों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

- Advertisement -

पुलिस को 20 दिन पहले दे दी गई थी संदिग्धों की सूचना

क्षेत्र वासियों की माने तो पिछले लगभग 1 महीने से सौसर क्षेत्र में कई भिखारी और बाहरी लोग नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के सुनसान इलाके में इन बाहरी लोगों ने अपना डेरा भी जमा लिया है। इस बात की सूचना सौसर पुलिस को लगभग 20 दिन पहले ही दी गई थी। कि किसी बड़ी वारदात की आशंका हो सकती है। क्योंकि बाहरी लोग संदिग्ध रूप से क्षेत्र में घूम रहे हैं जो की सामान्य भिखारी नजर नहीं आ रहा है। उसके बाद भी सौसर पुलिस ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और एक बड़ी वारदात सौसर में घटित हो गई।

- Advertisement -

इनका कहना है…
सिविल लाइन में खिड़की तोड़कर घर मे घुसकर धमाकाकर 7 डकैतों ने दम्पति को डराकर लूटपाट की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पांच टीमों का गठन किया गया है। सायबर की मदद से जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

- Advertisement -
नीरज सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पांढुर्ना

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!