सागर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कटनी जिले के ग्राम नादेड़ा निवासी जयलाल काछी ने बताया कि उसने मजदूरी कर अपनी पत्नी रीटा बर्डे की पढ़ाई करवाई। जयलाल का कहना है कि आर्थिक तंगी के बावजूद उसने रीटा को कोचिंग दिलाई और पढ़ाई में हर संभव सहयोग किया। इसी का नतीजा था कि रीटा का चयन मध्यप्रदेश पुलिस में हुआ और वर्तमान में वह सागर के गोपालगंज थाने में पदस्थ है।
जयलाल ने बताया कि उसने रीटा से 10 मई 2023 को विवाह किया था। शादी के बाद दोनों सागर में किराए के मकान में रहने लगे। शुरूआती कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। आरोप है कि रीटा ने पति को नौकरी के काम का बहाना बनाकर जबलपुर भेज दिया, जहाँ वह मजदूरी करता रहा।
पीड़ित के मुताबिक अगस्त 2025 में जब वह सागर लौटा तो उसे पत्नी के मोबाइल में ‘लकी’ नामक युवक के साथ कई फोटो और वीडियो मिले। जब उसने इस बारे में पत्नी से सवाल किया तो रीटा ने उल्टा उसे धमकाना शुरू कर दिया। जयलाल का आरोप है कि पत्नी और ‘लकी’ नामक युवक दोनों मिलकर उसे डराने-धमकाने लगे हैं और पुलिस की नौकरी का रौब दिखाकर दबाव बना रहे हैं।
जयलाल ने यह भी कहा कि उसने पूरी ईमानदारी से पत्नी का साथ दिया और मेहनत कर उसे इस मुकाम तक पहुँचाया, लेकिन नौकरी लगने के बाद रीटा ने उससे दूरी बना ली। इतना ही नहीं, अब वह उसे प्रताड़ित कर रही है और अवैध संबंधों में लिप्त है।
पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। उसने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर लोग इसे पति के साथ विश्वासघात बता रहे हैं तो दूसरी ओर महिला पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों की सच्चाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं।
Also Read : फटाका लाइसेंस का गोरखधंधा, अवैध नीलामी से लाखों की कमाई