AAP सांसद संजय सिंह हाउस अरेस्ट, गेट पर चढ़कर फारूक अब्दुल्ला से मिले, तानाशाही का आरोप

Rahul Maurya

    श्रीनगर, राष्ट्रबाण: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जम्मू-कश्मीर में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। डोडा से AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने श्रीनगर पहुंचे सिंह को सरकारी गेस्ट हाउस में बंद कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला उनसे मिलने आए, लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। ऐसे में सिंह ने गेट पर चढ़कर उनसे बात की।

    गेट पर चढ़कर हुई मुलाकात

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गेस्ट हाउस के गेट पर ताला जड़ दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला हाउस अरेस्ट की खबर सुनकर मिलने पहुंचे। सिंह ने X पर लिखा, “बहुत दुख की बात है कि डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें रोका गया। ये तानाशाही नहीं तो क्या है?” दिल्ली के AAP विधायक इमरान हुसैन भी सिंह के साथ हाउस अरेस्ट हैं।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, तानाशाही का आरोप

    सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, जहां मेहराज मलिक की PSA के तहत गिरफ्तारी पर बात होनी थी। लेकिन हाउस अरेस्ट के कारण ये रद्द हो गई। सिंह ने कहा, “तानाशाही चरम पर है। लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है, लेकिन गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया। हमें बाहर निकलने की इजाजत नहीं।” मलिक को 8 सितंबर को लोक व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लेकर कठुआ जेल भेजा गया।

    AAP का हमला

    AAP ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। पार्टी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। फारूक अब्दुल्ला ने भी इस घटना की निंदा की। प्रशासन ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    ये घटना जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकती है। AAP केंद्र पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। सिंह की रिहाई की मांग तेज हो गई है।

    Read also: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर तेजी, पीयूष गोयल बोले– ओमान से एक हफ्ते में करार

    error: Content is protected !!