मुंबई, राष्ट्रबाण। महाराष्ट्र में पिछले कुछ से राजनीति में गहगहमी का माहौल लगातार जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हुए एनसीपी के 9 मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया गया है। बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का मंत्री बनाया गया है। वहीं छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा धनंजय मुंडे को कृषि, दिलीप वलसे पाटिल को सहकारी, अनिल पाटिल को पुर्नवास और आपदा प्रबंधन, संजय बनसोड़े को खेल और युवा मंत्रालय, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास, धर्मराव अत्राम को फुड एंड ड्रग विभाग, हसन मुश्रीफ को स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।
- Advertisement -
9 एमएलए 2 जुलाई को शिंदे सारकार में हुए थे शामिल
विगत 2 जुलाई को एनसीपी के 9 विधायक शिंदे सरकार में शामिल हुए थे। इनमें अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया था। इसके अलावा 8 अन्य विधायकों छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव अत्राम, संजय बनसोड़े, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।