बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले की कटंगी सीट के कांग्रेस प्रत्याशी बोधसिंह भगत द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष जयरंजन बिंजोडे को सरेआम मंच से अनर्गलन बाते कहकर अपमानिक करने का मामला निरतर सुर्खियों में था। जिसका खंडन करने के लिय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक प्रेसवार्ता रखी गई और दोनो के बीच चल रहे तनाव को सामान्य बताते हुए जयरंजन बिंझोड़े द्वारा कोई विरोध नही किये जाने की बातें कही गई। साथ ही यह भी बताया गया कि जयरंजन बिंझोड़े कांग्रेस के सक्रिय सदस्य है और वे कांग्रेस के लिये काम करेगें। जहां इस दौरान स्वयं जयरंजन बिंझोडे भी मौजूद थे। परंतु उनके बीच तनाव का यह मामला अब नया ही रूप ले चुका है।
- Advertisement -
दरअसल, जयरंजन बिंझोड़े द्वारा 05 नवंबर को अपने लेटरपेड में मप्र कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को लिखित शिकायत की है। जहां उन्होने उल्लेख किया है कि कटंगी के कांग्रेस प्रत्याशी बोधसिंह भगत द्वारा उन्हे सार्वजनिक मंच से अनर्गल बातें कहकर अपमानित किया जा रहा है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे व कमलनाथ के चुनावी सभा कार्यक्रम की जानकारी भी नही दी गई। साथ ही उन्होने स्वयं को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताते हुए प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनाने की कामना भी की। इसके अलावा जयरंजन बिंझोड़े ने यह मांग की है कि बोधसिंह भगत द्वारा उनका अपमान किया जा रहा है, इस कारण वह मानसिक रूप से दुखी है और बोधसिंह भगत के पक्ष में काम करने के लिये इच्छुक नही है। ऐसे में उन्होने जिले की अन्य किसी भी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की अनुमति मांगी है।
- Advertisement -
आपको बता दे की कटंगी विधानसभा सीट पर पूर्व सांसद बोधसिंह भगत के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही असली नकली कांग्रेस का विरोध शुरू हो गया था l इसी बीच में अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष जयरंजन बिंजोडे ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मंच से भाषण दिया था, इसके कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बोधसिंह भगत ने भी उन्हें मंच से खरीखोटी सुनाई थी l इसके बाद अब कांग्रेस में विरोध के स्वर पर विराम लगाते ही अब कांग्रेस को जीतने के लिए एकजुट दिखाई पड़ रही है, लेकिन जयरंजन बिझोडे बोधसिहं भगत के लिये काम करने राजी अब भी नही है।