Balaghat News : हिना कावरे मुर्दाबाद, लांजी विधायक होश में आओ के लगे नारे

Rashtrabaan
Highlights
  • बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने बनाये गए फाउंडेशन पर चला बुलडोजर
  • कार्यवाही से नाराज होकर सामाजिक लोगो ने सरपंच पुत्र, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ की शिकायत
  • हिना बोली फाउंडेशन तोडा हैं तो क्या फांसी में टांग दूं

क्षेत्रीय जनता के विधायक हिना कावरे का रवैया बहुत ख़राब हैं।  किसी मामले की शिकायत लेकर अगर ग्रामीण जाते हैं तो विधायक द्वारा उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास किया जाता हैं।  फाउंडेशन हटाने के मामले कार्यवाही की मांग करने गए ग्रामीणों को विधायक ने कह दिया फाउंडेशन तोड़ा हैं तो क्या उन्हें फांसी में टांग दूं।  सामजिक लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

- Advertisement -

बालाघाट (राष्ट्रबाण)। बालाघाट जिले की राजनीति में लांजी विधायक हिना कावरे के खिलाफ सामजिक विरोध बढ़ता जा रहा हैं। क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी ने रैली निकाल कर विधायक हिना कावरे के खिलाफ हिना कावरे मुर्दाबाद और हिना कावरे होश में आओ के नारे लगाए।

- Advertisement -

ऐसा ही एक मामला तहसील किरनापुर क्षेत्र के ग्राम सेवती से समाजिक भावना को आहात करने का सामने आया है, जहा ग्राम पंचायत सेवती के सरपंच पुत्र, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर अनुसूचित जाति समुदाय के लोगो ने धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीड़ित समुदाय के लोगो ने राज्यपाल के नाम किरनापुर एसडीएम को शिकायत भी की है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisement -

दरअसल, तह० किरनापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेवती मे लगभग 50 वर्ष पूर्व से शासकीय भूमि पर बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने हेतु एक निर्धारित स्थान चयनित किया गया था और उस स्थल पर विशेष अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने प्रतिमा लगाने हेतु फाउन्डेशन भी बनवाया था। जिसे दुर्भावना पूर्वक सरपंच पुत्र सुरेश भण्डारकर, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक तीनों ने मिलकर शासन के बिना किसी आदेश के ईशूलाल शेण्डे की जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया। जो कही ना कही जाति समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं दंगा फसाद कराने की नियत से किया गया आपराधिक कृत्य है। ऐसे मे आहत होकर समुदाय के लोगो ने राज्यपाल के नाम किरनापुर एसडीएम को ज्ञापन सोपकर ग्राम सेवती सरपंच पुत्र सुरेश भण्डारकर , पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisement -

लगाए हिना कावरे मुर्दाबाद के नारे : बताया जाता हैं कि पूर्व में जब बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करने हेतु फाउंडेशन का निर्माण हटाया गया था उस समय सामाजिक लोगो का समूह विधायक हिना कावरे के निवास पर पहुंच कर उनसे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी, जिसमे सामजिक लोगो को विधायक द्वारा कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो विधायक ने सामाजिक लोगो को इस मामले में चिड़चिड़े अंदाज में कहा कि उन्होंने फाउंडेशन तोडा हैं तो क्या उन्हें फांसी में टंगा दूं। महीनो बीत जाने के बाद विधायक हिना कावरे द्वारा दोषियों पर कार्यवाही के लिए कोई एक्शन नहीं लिया गया। हिना के इस व्यवहार से सामाजिक लोगो में आक्रोश उत्तपन हुआ और सामाजिक लोगो ने रैली में हिना के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

- Advertisement -

यह आक्रोश बिगाड़ेगा चुनाव में कांग्रेस का समीकरण : सामाजिक लोगो द्वारा रैली निकाल कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं। इस रैली में विधायक हिना कावरे के खिलाफ मुर्दाबाद और होश में आओ के नारे लगे।  इस तरह के नारे कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति का यह विरोध कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगा। यह विरोध चुनावी समीकरण में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकता है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!