जेल अधीक्षक और जेलर बने तानाशाह
बालाघाट जेल मे किया जा रहा है हवालातियों को प्रताड़ित
सरकार अपराधियों के उनके गुनाह की सजा देने के लिए जेल में रखती हो और उन्हें आत्मचिंतन के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें सभ्य समाज मे शामिल करने का प्रयास किया जाता हो लेकिन कुछ अधिकारियों की हिटलरशाही के चलते सरकार के सारे प्रयास विफल होते नजर आते हैं। कानून भी जब तक कोई अपराधी को उस समय तक अपराधी नहीं मानता जब तक उसे न्यायालय से दोषी करार न दिया जाए लेकिन बालाघाट जेल में विचाराधीन आरोपियों को प्रताड़ित कर अपनी हिटलरशाही का परिचय दिया जा रहा हैं।
- Advertisement -
बालाघाट । राष्ट्रबाण
इन दिनों बालाघाट जेल में हो रही वारदातों से जेल प्रशासन सुर्खियों पर हैं। जेल में वीआईपी सुविधा तो हवालातियों से काम करने एवं उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित करने के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट जिला जेल में अधीक्षक रामलाल सहलाम एवं जेलर पन्नालाल प्रजापति हवालातियों और कैदियों का जीना दुश्वार कर रखा है जेल अधीक्षक रामलाल सहलाम एवं जेलर पन्नालाल प्रजापति के द्वारा अपनी मौजूदगी में हवालातियों, कैदियों के साथ बर्बरता करने का मामला प्रकाश में आया है।
- Advertisement -
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बालाघाट जिला जेल में बंद हवालाती लांजी क्षेत्र निवासी नितिन मुरकुटे को लगभग पिछले 12 दिवस पूर्व जिला जेल पहरी के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गयी, बताया जा रहा है की अधिक मार पड़ने के कारण हवालाती नितिन मुरकुटे के पैर में घुटने के नीचे हिस्से में फेक्चर हो गया है l बदनामी के डर से जेलर द्वारा पीड़ित का इलाज जेल में ही करवा रहे है। जबकि उसे तत्काल जिला अस्पताल मे भिजवा कर उपचार करवाया जाना था।
- Advertisement -
अपनी तानाशाही दिखाने के लिए की गयी थी मारपीट !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 12 दिन पूर्व कैदी नितिन मुरकुटे के साथ जेल पहरी की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसका गुस्सा जेल पहरी ने नितिन के पैर को फेक्चर करके निकाला और मामले को दबाने के लिए जेल अधीक्षक रामलाल सहलाम और जेलर पन्नालाल प्रजापति के निर्देश पर नितिन के फेक्चर पैर का इलाज जेल में ही कराया जा रहा है।
- Advertisement -
सूत्रों के अनुसार जेल में मारपीट के बदनामी के डर से जिला अस्पताल में इलाज नही ले जाया गया। बालाघाट जेल के जिम्मेदारों पर सवाल उठता है कि हवालातियों को जेल में बर्बरता से मारपीट की जायेगी तो सरकारी तंत्र की क्या जिम्मेदारी है ? हवालातियों कैदियों को सुरक्षा देने वालो की इस बर्बरता पर होगी जेल अधीक्षक रामलाल सहलाम, जेलर पन्नालाल प्रजापति पर कार्यवाही या कानून के रक्षक ही कानून के सहारे अपराध करते रहेंगे।