लालबर्रा (राष्ट्रबाण)। अखबारों की सुर्खियां बना बालाघाट जिले के जनपद पंचायत लालबर्रा के भूखंडों के ऊपर बनाए गए कच्चे कोठों को भूखंड धारियों द्वारा अपनी मनमर्जी से अपनी सुविधानुसार बहुमंजिला इमारते बना ली गई है, जो की नियम विरुद्ध है। इस मामले में न्यायालय तहसीलदार लालबर्रा द्वारा कुछ महीनों पहले सभी व्यापारियों को दस्तावेज सहित अपने जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था जिसके बाद भूखंड धारियों द्वारा जवाब तो प्रस्तुत किए गए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई और तत्कालीन तहसीलदार का स्थानांतरण हो गया, अब चुंकि उनके स्थान पर नए तहसीलदार महोदय ने अपना पदभार ग्रहण किया है उन्होंने इस मामले की फाइल अभी तक देखी तक नहीं है, वही मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में हुई सामान्य सभा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी ने एक समिति का गठन किया है जो समिति वास्तविक स्थिति का जायजा लेगी और अपनी रिपोर्ट में किसके द्वारा पक्का निर्माण किया गया है या अतिक्रमण कर लिया गया है रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उस आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा वैधानिक कार्यवाही के लिए उक्त रिपोर्ट तहसीलदार लालबर्रा को सौंपी जाएगी।
- Advertisement -
सामान्य सभा की बैठक में भूखंडों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए समिति का गठन किया गया है, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
गायत्री कुमार सारथी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लालबर्रा