लालबर्रा, राष्ट्रबाण। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चीचगांव चौक में बिजली पोल की स्ट्रीट लाइट के उजाले के नीचे घेरा बनाकर ताश के पत्तों पर जीत हार का दांव लगाते जुआरिओं को पुलिस ने धर दबोचा, जिन्होंने अपना नाम प्रकाश वैध उम्र 48 वर्ष चीचगाँव, छत्तरसिंह उईके उम्र 42 वर्ष निवासी बोरीटोला, शिवराम अडमाचे उम्र 55 वर्ष निवासी चिचगांव,सतीश हटेवार उम्र 29 वर्ष निवासी साल्हे, अब्दुल फईम खान उम्र 40 वर्ष निवासी बघोली थाना लालबर्रा का होना बताया । वहीं उन्होंने अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से जुआ खेलना स्वीकार किया आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्ते और 3450 रूपये जप्त किए गए, आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।