बालाघाट, राष्ट्रबाण। जिले में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 6 जुलाई गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से लालबर्रा तहसील के विभिन्न स्थांनों पर छापामार कार्यवाही कर 06 लाख 20 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जब्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र् कुमार उरांव ने बताया कि आबकारी वृत वारासिवनी, वृत बालाघाट और लालबर्रा पुलिस के द्वारा अाज संयुक्त कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में लालबर्रा तहसील के ग्राम खैरगोंदी के जँगल मे नाला किनारे, कटंगटोला, गनखेड़ा और पंडरापानी में अलग-अलग स्थानो से प्लास्टिक के 36 ड्रमों एवं प्लास्टिक की बोरियो में भरा हुआ लगभग 8700 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं । जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। बता दें की आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी जब्त की गई सामग्री का कुल बाजार मूल्य 6 लाख 20 हजार रुपये है। आबकारी विभाग द्वारा को गई कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, अखिलेश्वर ठाकुर, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, संदीप श्रीवास, आरक्षक लखन चौधरी, रमेश मुरकुटे, नरसिंह टेकाम, सुरजीत पन्द्रे, आरिफ खान एवं लालबर्रा पुलिस से उपनिरीक्षक विजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक झारिया एवम अन्य आरक्षक उपस्थित रहे।
- Advertisement -
निरंतर जारी रहेगी आबकारी की कार्यवाही
आबकारी विभाग द्वारा की गई सयुंक्त कार्यवाही के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र् कुमार उरांव ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों
बक्शा नही जाएगा।