लालबर्रा, राष्ट्रबाण । लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरर्ई में सेंट आर सेटी बालाघाट के द्वारा 6 दिवसीय ई.डी.पी. प्रशिक्षण देकर ग्राम की महिलाओं को जागरूक किया। जिसका समापन 29 जून को ग्राम सरपंच श्रीमती शारदा दिलीप टेम्भरे, पूर्व सरपंच दिलीप टेम्भरे एवं एस.बी.भोडेकर डायरेक्टर बालाघाट की उपस्थिति में समपन्न हुआ।
- Advertisement -
जिसमें ग्राम की महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं व युवतियों को नालेज एवं सकिल ट्रेनिंग दी गई। साथ ही उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार शुरू करने के लिए सहायक प्रदान करना बताया गया। इसी क्रम में बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। इसके अलावा आजीविका मिशन से जुड़ी समूहों की महिलाओं को समूह के बचत खातों को दोहरी प्रमाणीकरण कराने संबंधी जानकारी दी गई।
- Advertisement -
समापन के अवसर पर सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार का व्यसाय करने के लिए बैंक से लोन लेने पर सुविधाएं होगी। इस अवसर पर श्रीमती शारदा दिलीप टेम्भरे ग्राम सरपंच, दिलीप टेम्भरे पूर्व सरपंच ,एस.बी.भोडेकर डायरेक्टर आर सेटी बालाघाट, दीपमाला ठाकरे, सविता मेश्राम, दिक्षा पारधी सहित ग्राम की अन्य महिलाएं एवं समूहों की महिलाएं मौजूद रही।