Balaghat News : कच्ची दीवार हुई धराशायी एक युवक की मौत, एक अन्‍य घायल

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बारिश के मौसम में कच्चे मकान लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम भेंडारा में, यहां एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया गया है। दरअसल घटना रविवार को सुबह नौ बजे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उमेश पिता गणेश कंसरे 28 वर्ष का मकान मिट्टी का बना हुआ है।क्षेत्र में लगातार वर्षा होने की वजह से कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी और किसी भी समय धराशायी होने की कगार पर थी। जिसको गिरने से बचाने के लिए लकड़ी की बल्ली लगाने जा रहे थे कि दीवार गिरने से उसमें उमेश कंसरे दब गया और मौके पर दम तोड़ दिया।वहीं पास में खड़े ग्राम के ही गिरधर पिता निलकंठ दमाहे 38 वर्ष का गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मकान के दीवार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल गिरधर दमाहे को महाराष्ट्र राज्य के समीपी जिला गोंदिया के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।रामपायली थाना पुलिस ने उमेश कंसरे के शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप मर्ग कायम किया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!