किरनापुर, राष्ट्रबाण। राजस्व विभाग किरनापुर क्षेत्र के अंतर्गत कड़कना गांव में बकरी चराने गए दो भाई मंगलवार की शाम बाघ नदी में डूब गए, बड़ा भाई बाल बाल बचा।सूचना पाकर पहुंची स्थानीय आला अधिकारियों , बुधवार की सुबह की रेस्क्यू टीम की मदद से छोटे भाई ओमकार आशूले की तलाश कराई, लेकिन देर रात तक का सुराग नहीं लग सका। राजस्व विभाग किरनापुर क्षेत्र के ग्राम कड़कना निवासी बड़ा भाई डुकरू आशुले उम्र 50 अपने भाई ओमकार आशूले 49 छोटा भाई के साथ बाघ नदी को पार कर प्रतिदिन किनारे बकरी चराने के लिए जाया करते थे। इस दौरान कल भी प्रतिदिन की तरह दोनो भाई बकरी चराने गए हुऐ थे, जोकि दोनो भाईयो द्वारा जब बकरी चराने गए थे उस समय घुटने के नीचे तक पानी था, किंतू जब वह श्याम होते ही जानवरो के साथ घर वापशी के दौरान दोनों भाई बाघ नदी पार करते हुए बीच में अचानक दोनों तेज बहाव और गहरे पानी बड़ने से बड़ा भाई डुकरू आशुले पहले निकल और छोटा भाईओमकार आशूले उसके पीछे से पार कर रहा था की तेज बहाव से बड़ा भाई बहने लगा और उसी की पीछे छोटा भाई भी बहने लगा जो बड़ा डुकरू आशुले बहते हुए नदी किनारे पेड़ की शाखा पकड़कर बाहर निकल गए किंतु छोटा भाई ओमकार आशूले जाने से डूब गए।
- Advertisement -
वहां पहले से मौजूद घबरा कर बड़ा भाई डुकरू आशुले ने जब छोटे भाई को नदी में डूबने परिजनों को घटना की सूचना दी। जब वह मीडिया ने मौके पर पहुंच कर परिवार से मिलकर जानकारी ली गईं तो बताया गया कि वह जब दोनो भाई घर वापसी हो रहे थे उसी दौरान नदी किनारे खड़ा होकर घर में फोन किया की जानवरो को घर ले जाओ लो वही घर के परिजन द्वारा जानवरो लाने गए तो ओमकार आशूले की बचाव की आवाज सुनाई दी जो जानवरो को लेकर घर पहुंच गए, जब तक बड़ा भाई पुरी घटना की जानकारी दी, जिससे तुरंत परिजन उस बाघ नदी में पहुंच, वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने रात्रि कालीन स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय आला अधिकारी पहुंचे। वही दूसरे दिन बुधवार के सुबह रेस्क्यू टीम पहुंचकर, कुछ पश्चात एडीओपी लांजी दुर्गेश आर्मी, एसडीएम निकिता मंडलोई, थाना प्रभारी किरनापुर शिव पूजन मिश्रा व नायब तहसीलदार कन्हैया लाल टेकाम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम नाव से बुधवार की सुबह से ओमकार आशूले की तलाश में जुटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक राजस्व विभाग व पुलिस ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग की तलाश करती रही है। थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि ओमकार आशूले की रेस्क्यू टीम की मदद से तलाश की जा रही है।