बालाघाट, राष्ट्रबाण। ट्रैक जैसे भारी वाहनों के दबाव से सड़क हो रही खराब है, सड़क की हालत इतनी ख़राब हो रही है कि आने वाले दिनों में स्कूली छात्र छात्राओं व राहगीरों का चलना होगा दुभर हो जायेगा। डोगरिया बरबसपुर से कोपे बुधाटोला नेवरगांव (वा.) पहुंच मार्ग दिनों दिन खराब होता जा रहा है। सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। साइड शोल्डर भी कीचड़ ले चुके हैं। इस मार्ग से आने जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं व दुपहिया चौपहिया वाहन से आने जाने वाले राहगीरों को चलते हुए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है। जहां कोपे बुधाटोला मार्ग में शंकर भगवान की मूर्ति के पास नाले में बनी पुलिया पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और लोहे की राड बाहर दिखाई दे रही है। पुलिया की स्थिति जर्जर हो चुकी है नागरिको में भय है की यह पुलिया कभी भी टूट सकती है। जिससे इस मार्ग से लोगों का आवागमन बंद हो सकता है। जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उक्त पुल व सड़क का दुरुस्तीकरण कर मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकता है लेकिन जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद पर सोए हुए है। आम राहगीर संभावित दुर्घटना को दरकिनार करते हुए भी आवागमन करने पर मजबूर है। प्रबुद्ध जनों, आम नागरिक व राहगीरों ने मांग की है कि सड़क को मेंटेनेंस दुरुस्त कराया जाए जिससे नागरिको को भविष्य में कोई परेशानी ना हो और आवागमन सुचारू रूप हो सके।