Barwani News: आचार सहिंता लगने के बाद नाकाबंदी में मिला 600 ग्राम सोना और 50 किलो चांदी

Rashtrabaan

    बड़वानी, राष्ट्रबाण। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के एलान के बाद आचार सहिंता भी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही शहर की समस्त चैकपोस्ट पर नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही है। जहां चेकिंग में कई कीमती सामग्री जप्त की जा रही हैं। इसी प्रकार मंगलवार रात बड़वानी जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से तकरीबन 50 किलो चांदी और 600 ग्राम सोना जब्त किया गया है। बिजनेसमैन के पास से बरामद किए गए सोना-चांदी की कोई रसीद न होने के बाद इसे पुलिस टीम ने जब्त किया और आईटी विभाग में जमा करा दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर निवासी व्यापारी अशोक सिरपुर से इंदौर की तरफ जा रहे थे। बिजासन घाट पर पुलिस ने उसके वाहन को रोक कर जब इसकी तलाशी ली तो वाहन चेकिंग में यह सोना और चांदी उनकी कार से जब्त किया गया है। अब तक व्यापारी ने जब्त हुए माल के संबंध में किसी तरह के बिल प्रस्तुत नहीं किए हैं, हालांकि उन्हें इसके लिए इनकम टैक्स विभाग द्वारा समय भी दिया गया है। वहीं इस पूरी कार्रवाई को लेकर सेंधवा एसडीएम अभिषेक श्रॉफ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के कारण बिजासन घाट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम लगी थी। उनकी तलाशी में एक व्यापारी मिले हैं जो सोना और चांदी लेकर जा रहे थे, जिसका वह बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए। उन्होंने कहा,”जैसा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि ऐसा कुछ मिलता है तो प्रोसीजर के अनुरूप उसको सीज करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी जाए। जिससे आगामी कार्रवाई की जा सके।

    error: Content is protected !!