Barwani News: आवारा कुत्तों ने ली 2 साल के मासूम की जान, घर के सामने खेलते समय हुआ हादसा

Rashtrabaan

बड़वानी, राष्ट्रबाण। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि घर से बहार लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं यह खूंखार कुत्ते अब लोगों की जान भी लेने लगे हैं। ताजा मामला बड़वानी जिले से सामने आया है। यहां पर आवारा कुत्तों ने 2 साल के मासूम की नोच-नोचकर जान ले ली। घटना वार्ड क्रमांक 9 स्थित वैष्णो देवी मंदिर के करीब बने अपने घर के पास की बताई जा रही है। जहां घर के सामने खेल रहे मासूम शौर्य को कुत्तों ने इतना नोचा कि उसकी बॉडी पोस्टमार्टम करने लायक भी नहीं बच पाई। इधर इस दुःखद घटना को लेकर मासूम के पिता रवि ने बताया कि सुबह वे घर मे सोए हुए थे और मासूम शौर्य की मां घर में शौच के लिए गई हुई थीं। इसी समय बालक बाहर खेलने गया, तभी घर के पास ही 8 से 10 कुत्तों ने बालक पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह से नोच दिया। जिसमे वह बुरी तरह गम्भीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की आवाज सुन मां ने दौड़कर बड़ी मशक्कत से उसे आवारा कुत्तों से बचाया। पहले पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां से सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहां भी डॉक्टरों ने कोशिश की पर आखिर में बच्चे की मौत हो गई।

- Advertisement -

नगरनिगम में धरने पर बैठे परिजन…

- Advertisement -

इस घटना के बाद से ही नगर में आमलोगों का नगर पालिका की व्यवस्थाओं को लेकर आक्रोश देखने को मिला तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह सहित कुछ पार्षद इसको लेकर धरने पर भी बैठ गए। उन्होंने बताया की यह घटना उनके ही वार्ड क्रमांक 9 में हुई है जहां नरभक्षी कुत्तों ने 2 साल के मासूम को इस कदर घायल कर दिया की उसका शरीर पोस्टमार्टम के लायक भी नहीं बच पाया। यह समस्या सिर्फ उनके वार्ड क्रमांक 9 की ही नहीं बल्कि पूरे बड़वानी नगर की है।

error: Content is protected !!