सारनी (Sarni), राष्ट्रबाण। वार्ड क्रमांक 25 से पार्षद आकाश प्रधान (Councillor Akash Pradhan) द्वारा नगर पालिका परिषद सारणी (Municipal Council Sarni) में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के सम्मुख धरना पर बैठे पार्षद आकाश प्रधान का कहना है की मेरे द्वारा 21 जुलाई 2024 को मेरे वार्ड के विकास कार्य से उपेक्षित रखने के कारण मै नपा परिषद सारनी में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख पूर्व सुचना देकर घरने पर बैठा था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मेरे वार्ड में पूर्व से स्वीकृत कार्यों को गति प्रदान करने एवं मेरे वार्ड संदर्भित विकास कार्य को गति प्रदान करने के आश्वासन दिया है अगर दो – तीन माह के भीतर मेरे वार्ड संबंधित विकास कार्य धरातल पर नहीं उतरे तो मै नगर पालिका परिषद सारणी में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठूंगा।