बैतूल/सारनी, राष्ट्रबाण। पिछले कुछ महीनों से नकली अमानत खाद बनाकर बेचने का अवैध कारोबार की सूचना सारनी पुलिस को मिल रही थी। लेकिन बार-बार यह अवैध कारोबारी किसी ना करे किसी तरीके से पुलिस की आंख में धूल झोंक कर अपने कार्य को करने में सफलता पा रहे थे। लेकिन सारनी पुलिस के थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने भी इस मामले का पर्दाफाश करने का मन बना लिया था। जिसके बाद नकली खाद्य निर्माण और सप्लाई के मामले में सारनी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई की है। इसमें तीन आरोपी सारनी के है। जबकि एक आरोपी बैतूल का है। चारों आरोपी दो साल से इंदौर से के अमित माहेश्वरी के संपर्क में है। हालांकि पुलिस द्वारा बताया गया है कि अब तक सारनी से तीन ट्रक अमानक खाद बनाकर आरोपी द्वारा परिवहन किए गए हैं।
- Advertisement -
बताया जा रहा है कि खंडवा, छिंदवाड़ा और इंदौर तक होती थी। पुलिस ने सारनी निवासी ओमप्रकाश पिता अशोक सरदार, अनिल पिता शिवनाथ भारद्वाज, अश्विन पिता गुलाबराव चिल्हाते और बैतूल निवासी ललित को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कारवाई की है। गौरतलब है कि सारणी के वार्ड नंबर एक पाटाखेड़ा में करीब एक पखवाड़े से नकली खाद बनाकर सप्लाई करने का गोरखधंधा चल रहा था। बैतूल और पंखा में भी पुलिस ने खाद को लेकर छापा मारा है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इंदौर निवासी अमित महेश्वरी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया अमित महेश्वरी के द्वारा ही जय किसान एआर सुपर पाउडर जो कि गीतांजलि ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। उसकी खाली बोरिया बैतूल निवासी ललित उर्फ सोनू जसूजा को भेजी जाती थी। सोनू जसूजा जय किसान सुपर पाउडर की खाली बोरिया सारनी निवासी आरोपियों को भेजकर उसमें साइलो प्लांट से निकलने वाली राख भराई जाती थी। राख को खाद का रूप देने के बाद वाहनों में लोड कर इंदौर खंडवा छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों में सप्लाई कर दी जाती थी।
- Advertisement -
नकली खाद सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना अमित महेश्वरी को सारनी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। सारनी क्षेत्र में नकली खाद बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा किसान भाइयों से सावधान रहकर जांच पड़ताल करने उपरांत ही खाद्य खरीदने का आग्रह किया है। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे अन्नदाता उसे कहा है कि सारनी पावर प्लांट की रात को खाद की बोरियों में भरकर बड़े पैमाने में क्षेत्र से बाहर सप्लाई की गई है। इन बोरियों में खाद नहीं बल्कि राख है। इसीलिए खाद खरीदते समय गुणवत्ता का आवश्यक रूप से ध्यान रखें।
- Advertisement -
कृषि टीम ने लिये सैम्पल
खाद की 230 बोरिया जब्त करने के बाद पुलिस और पत्रकारों द्वारा कृषि विभाग के एसडीओ को सूचना दी गई। बात कृषि विभाग की 3 सदस्य टीम ने सारनी पहुंचकर पुलिस अभिरक्षा में नकली खाद से भरे ट्रक की बोरियों से 6 सैंपल लिए हैं। वहीं जहां नकली खाद बनाई जा रही थी वहां भी कृषि विभाग के दल ने पहुंचकर सैंपल लिए हैं। सारणी में नकली खाद निर्माण और सप्लाई होने की सूचना मिलने के बाद जिले और आसपास के किसान संसार में पड़ गए हैं। दरअसल बुवाई का समय है और किसानों द्वारा खेतों में डालने के लिए खाद खरीद ली गई है। ऐसे में नकली खाद निर्माण और सप्लाई की जानकारी मिलने से किसान चिंतित है। मामले का खुलासा करने निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे,पाथाखेडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप परतेती,चालक प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक राहूल,आरक्षक हेमन्त,आरक्षक मोनू,आरक्षक रोहित एवं आरक्षक आनन्द कि महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।
- Advertisement -
इनका कहना है।
सारनी निवासी ओमप्रकाश पिता अशोक सरदार, अनिल पिता शिवनाथ भारद्वाज, अश्विन पिता गुलाबराव चिल्हाते और बैतूल निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कारवाई की है। नकली खाद बनाने वाले स्थल से खाद्य की 230 बोरिया बरामद की है।
रत्नाकर हिंगवे, थाना प्रभारी सारनी