Betul News : गश्ती दल की सतर्कता से पकड़ी सागौ; वाहन चालक फरार, आठनेर वन परिक्षेत्र में हुआ सागौन तस्करी का भंडाफोड़

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्रबाण। दक्षिण बैतूल (Betul) (सा.) वनमंडल के अंतर्गत आठनेर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की मुस्तैदी से सागौन तस्करी का एक अनोखा तरीका सामने आया। ऑटो की छत के नीचे 11 नग सागौन चरपट छुपाकर रखे गए थे, ताकि किसी को शक न हो। वन विभाग ने ऑटो को जब्त कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

दक्षिण वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी दक्षिण वनमंडल विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में उपवनमंडलाधिकारी मुलताई संजय साल्वे के निर्देशन और वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर के नेतृत्व में रात्रि गश्ती दल गठित किया गया था। गश्ती दल को बेलकुंड-हिरादेही मार्ग पर एक संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया। जब वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज गति से हिरादेही की ओर भागने लगा। संदेह बढ़ने पर गश्ती दल ने वाहन का पीछा किया। कुछ दूरी पर वाहन चालक सड़क किनारे ऑटो खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जब वन विभाग की टीम ने ऑटो की जांच की तो उसकी छत के नीचे 11 नग सागौन चरपट रखी हुई पाई गई।

- Advertisement -

गश्ती दल ने तुरंत ऑटो को जब्त कर लिया और विधिवत रूप से वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त की गई सागौन लकड़ी का कुल परिमाण 0.269 घन मीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 14 हजार 198 रुपये आंकी गई है। मामले की जांच जारी है। इस पूरी कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक मंगल सिंह सिकरवार, वनरक्षक खेलेन्द्र राहंगडाले, सुरेन्द्र पंवार, संजूलाल उईके, दिलीप नर्रे, मारोती वर्टी, वाहन चालक नूर मोहम्मद और सुरक्षा श्रमिकों का विशेष योगदान रहा। वन विभाग की इस सतर्कता से सागौन तस्करी का एक बड़ा प्रयास विफल हो गया।

error: Content is protected !!