भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांस्टेबल के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां 2 शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही समय से अधिक देर तक शराब की दुकान खुली होने पर थाना प्रभारी रितेश शर्मा को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है।
दरअसल समय से अधिक देर रात तक शराब की दुकान खुली होने पर अयोध्या नगर थाना प्रभारी रितेश शर्मा पर कार्यवाही की गई है। मारपीट करने वाले दोनों शराब व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों पर अवैध निर्माण पर कार्यवाही हो सकती है।
बता दें कि, देर रात भोपाल के अयोध्या नगर में पुलिसकर्मी पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया था। घटना का यह वीडियो तेज़ी से वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
शराब कारोबार से जुड़े अजीत द्विवेदी और भूपेन्द्र सेंगर नाम बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों को एक मंत्री का संरक्षण भी प्राप्त है। वहीं वीडियो वायरल होने पर आरोपी अमित, अजीत, सचिन पर धारा 307, 294, 353, 332, 333, 506, 186, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Bhopal News: शराब ठेकेदार के 2 कर्मचारियों ने कांस्टेबल की कर दी जमकर पिटाई
Highlights
- शराब दुकान बंद करवाने पहुंचा था, अयोध्या नगर टीआई संस्पेंड
Leave a comment
Leave a comment