भोपाल,राष्ट्रबाण। शनिवार को कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है। दरअसल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने के दोष में 1 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर विधायक रह चुके हैं। कोर्ट ने जीतू पटवारी को एक साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। दरअसल 2009 में राजगढ़ जिले में शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत बलवा और अन्य धाराओं के तहत उन पर केस दर्ज किया गया था। 2009 में जीतू पटवारी यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे उसी दौरान उन्होंने आंदोलन किया था।
Bhopal News: कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कोर्ट से सुनाई 1 साल की सजा
