भोपाल, राष्ट्रबाण। प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। तो वहीं राजनैतिक पार्टीयों ने जोर-शोर से तैयारियों शुरू कर दी है। इसी बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में आज बड़ी बैठक होगी। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री व ‘बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह ने बुलाई है। बताया जा रहा है कि मीटिंग बीजेपी मुख्यालय में शाम 7 बजे होगी। जिसमें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। जिसमें चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। बता दें कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगी हैं। बीते दिनों भी दिल्ली में बीजेपी की बैठक हुई थी। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री भी कई बार एमपी का दौरा कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल और इसके कुछ दिन बाद इंदौर दौरे पर आए थे।