Bhopal News: 29 और 30 जुलाई एमपी दौर पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Rashtrabaan
Highlights
  • भोपाल में करेंगे पत्रकारों से चर्चा, इंदौर में भगवान परशुराम की जन्मस्थली जाएंगे

भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इसी तारतम्य में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रणनीति तैयार करने लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव २०२३ के मद्देनजर यह दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह 29 जुलाई की शाम भोपाल आएंगे। इसी दिन रविवार को भोपाल में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं चुनावी रणनीति का शंखनाद करेंगे। अमित शाह बीजेपी को चुनावी राजनीति के बिंदु बताएंगे। बीजेपी विकास के मुद्दे पर जनता की अदालत में जाएगी। विकास के मुद्दे को जोरशोर से भुनाएगी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में जीत का मोदी मंत्र दिया जाएगा। एक दूसरे को विजय का संकल्प दिलाया जाएगा। इससे पहले अमित शाह सभी दिग्गजों को जीत का मोदी मंत्र देकर गए हैं। विजय संकल्प यात्राओं में स्पष्ट तस्वीर दिखेगी। सब एक-दूसरे को जिताने का संकल्प दिलाते दिखेंगे। बीजेपी के हर कार्यकर्ता को जीत का संकल्प दिलाया जाएगा। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जुलाई शाम को भोपाल आएंगे। रात में बीजेपी कोर टीम के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद अमित शाह अगले दिन 30 जुलाई को इंदौर जाएंगे। भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें नमन करेंगे। इंदौर आकर चुनावी रणनीतिक बैठक करेंगे। इंदौर में सिलेक्टेड 100 कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!