Bhopal News: पोस्टल बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ मामले में कमलनाथ ने लागए आरोप, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। चुनाव नतीजे आने में अब सप्ताह भर का समय बचा हुआ है। ऐसे में एक वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सूबे के सियासी माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अधिकारियों पर डाक मतपत्रों की पेटियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने की अपील की है। आपको बता दें कि चुनाव नतीजे आने से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा रहा है कि कुछ लोग अपने साथियों से वाकए का वीडियो बनाने के लिए कह रहे हैं। बातचीत से ऐसा लग रहा है कि ये कांग्रेस कार्यकर्ता है जो अधिकारियों पर नाराजगी जता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि हम भी भोपाल से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। ऐसा किया जाना निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप नहीं है।

कांग्रेस ने वीडियो वायरल कर लगाया आरोप…

कांग्रेस ने वीडियो को पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि ‘निर्वाचन को कलंकित करते बालाघाट कलेक्टर… एमपी के बालाघाट जिले के कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने 27 नवंबर को ही स्ट्रांग रूम खुलवाकर बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए डाक मतपत्रों की पेटियां खोल दी है। अंतिम सांसें गिन रही शिवराज सरकार की अंधभक्ति में लीन कलेक्टर लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सतर्क और चौकन्ना रहे। सरकार और कुछ सरकारी दलाल वोट चुराने की फिराक में हैं।’

error: Content is protected !!