भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में नवंबर माह के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता को नई नई सौगात दी जा रही हैं। वहीं बीच मे शिवराज द्वारा दिये गए बयान चला गया तो बहुत यार आऊंगा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पलटवार किया गया है। दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश के लोग शिवराज को नहीं उनके झूठे वादों को याद रखेंगे, उनकी फर्जी घोषणाओं को याद रखेंगे। सूबे में जो व्यवस्था चौपट की गई है केवल इसी वजह से लोग शिवराज को याद रखेंगे। रविवार देर शाम शिवराज ने एक कार्यक्रम में कहा था कि ऐसा भाई दोबारा नहीं मिलेगा, चला गया तो बहुत याद आऊंगा। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर तंज कसते हुए कहा,” बहुत याद आइए, आपको (शिवराज) केवल आपके झूठ, फर्जी दावों और घोषणाओं के लिए लोग याद करेंगे।” कमलनाथ ने कहा,”प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अव्यवस्था फैली हुई है। चौपट हाल है।”भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारे जाने पर कमलनाथ ने कहा,”जिसको बुलाना है बुलाएं, ये उनकी इच्छा है। छिंदवाड़ा की जनता बहुत समझदार है। लोगों को भाजपा की साजिश और चाल समझ आ गई है। वो उनके झांसे में नहीं पड़ने वाले।”